Northern Ireland में द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम हटाने के लिए 400 घर खाली करने का आदेश
On

लंदन। उत्तरी आयरलैंड में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का संदिग्ध बम हटाने के लिए पुलिस ने 400 से अधिक घरों को खाली करने के आदेश दिये हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि बम हटाने के अभियान में पांच दिन से अधिक का समय लग सकता है। यह संदिग्ध बम शुक्रवार को बेलफास्ट से करीब 15 किलोमीटर पूर्व काउंटी डाउन क्षेत्र के न्यूटाउनार्ड्स में पाया गया।
नॉर्थ डाउन और आर्ड्स जिले के कमांडर सुपरिंटेंडेंट जॉनस्टन मैकडॉवेल ने कहा, ‘‘लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हम कोई जोखिम नहीं लेंगे, इसलिए यह प्रक्रिया आवश्यक है।’’ मौके पर पुलिस ‘बैरिकेड्स’ लगा चुकी है और वाहन चालकों से संबंधित क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है। जिन स्थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर जाना पड़ रहा है, उनके लिए एक आपातकालीन सहायता केंद्र स्थापित किया गया है।