मुरादाबाद : पुलिस व गोकशों में मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली...सिपाही भी घायल

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपी बाइक पर सवार थे। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बताया कि गांव सौंदा के जंगल में गोकशी के अवशेष बरामद हुए थे। इसके बाद गांव वालों ने कुंदरकी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने रामपुर के सैफनी कस्बा निवासी शाने रब, जुनैद, आलिम तीनों भाई व थाना सैफनी के गांव आलमगीर समेत अन्य चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 16 अगस्त को आलिम पुत्र मुनव्वर, आलमगीर पुत्र कल्लन और कुंदरकी के बगरौआ गांव निवासी पिता बाबू हाजी व बेटे आसिफ को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद नाजिम समेत अन्य नाम प्रकाश में आये थे। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के तीन बजे चेकिंग के दौरान गांव मिलक काजी स्थित आम के बगीचे के निकट बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिए थे।
पुलिस ने बाइक का पीछा किया। इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान मैनाठेर के फतेहपुर गांव निवासी नाजिम पुत्र मुन्ना के पैर में गोली लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। दूसरा आरोपी दानिश पुत्र तोला अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही उज्जवल भी घायल हुआ है।
पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात ने बताया कि नाजिम पर गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह वांछित चल रहा था। आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं फरार आरोपी समेत अन्य की तलाश के लिए टीमें जुटी हुईं हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : प्रथम बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप