Sabarmati Express Derail: कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के बदले रूट...कई ट्रेनें रद्द, यहां चेक करें- पूरी लिस्ट

कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरी

Sabarmati Express Derail: कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के बदले रूट...कई ट्रेनें रद्द, यहां चेक करें- पूरी लिस्ट

कानपुर, अमृत विचार। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास शनिवार तड़के पटरी से उतर गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर, डीएम समेत तमाम रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच करने के लिए पहुंची। 

Sabarmati Express Derail 1

निरस्तीकरण

(1) 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेक, 17.08.24 को 22441 चलेगी)
आशिक निरस्तीकरण
(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।
(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल - खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  17.08.24 बांदा से चलेगी।  

मार्ग परिवर्तन 

(1) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म - गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।

निरस्तीकरण 

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24

डायवर्जन

(1) 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन -ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(2) 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन
-ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(3) 11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित। 
(4) 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-आगरा कैंट.टुंडला जंक्शन-इटावा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
(5) 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के रास्ते परिवर्तित
(6) 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग
कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन
(7) 05303 (गोरखपुर जं.
महबूबनगर रेलवे स्टेशन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-टुंडला जं.-आगरा कैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन  के माध्यम से डायवर्ट किया गया।

6 ट्रेनों का रूट बदला गया 

एमटी टीम को रेलवे के आला अफसरों ने बताया कि गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है. कुछ ट्रेनों के निरस्त भी कर दिया गया है. 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है. 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त कर दिया गया. जबकि 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा. इस ट्रेन के रूट को बदला गया है।

हादसे के कारण रद्द की गईं ट्रेनें

01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन)
01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)

ये भी पढ़ें- कानपुर के पास पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखे Kanpur में हुआ ट्रेन हादसा, सहम गए यात्री, कुछ ऐसा था नजारा...

ताजा समाचार

Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी