बाराबंकी: विवाहिता ने नहर में लगाई छलांग, नहीं मिला शव

छोटी बहन के साथ दवा लेने जा रही थी लखनऊ

बाराबंकी: विवाहिता ने नहर में लगाई छलांग, नहीं मिला शव

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। बहन की दवा लेने लखनऊ जा रही एक विवाहिता ने शारदा नहर में छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली नगर के बस्ती गांव निवासी रामलोटन की पुत्री विजयलक्ष्मी का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी लाल बहादुर के साथ हुआ था। उसका पति से कुछ विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह इस समय अपने मायके में रह रही थी। 

शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे वह अपनी बहन सुधा की दवा लेने उसके साथ लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए निकली थी। जब वह दोनों देवा क्षेत्र के माती कस्बा पहुंची तो विजयलक्ष्मी ने सुधा से कहा कि पहले अनंता धाम मंदिर के दर्शन करने चलते हैं। 

इसके बाद दवा लेने चलेंगे और दोनों मंदिर के लिए चल पड़ी। कुछ दूर आगे जाने के बाद विजयलक्ष्मी ने अचानक शारदा नहर में छलांग लगा दी। यह देख सुधा के होश उड़ गये और उसने जोर जोर से शोर मचाना शुरु किया। यह देख वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

लोगों पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर माती चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी ने बताया कि नहर में पानी का बहाव तेज है। तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है तलाश जारी है।

यह भी पढ़ेः 116 देश मंकी पॉक्स की रडार पर, भारत में भी बढ़ सकता है इसका खतरा... WHO ने जारी की चेतावनी