Etawah Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो...दो बच्चों की मौत व दो घायल, हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार

हाईवे पर जौनई के पास की घटना

Etawah Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो...दो बच्चों की मौत व दो घायल, हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार

इटावा, अमृत विचार। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज  की ओर से सवारियों से भरा हुआ एक ऑटो जौनई चौकी के पास हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर को देखते हुए पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया।  

सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला कंधारी निवासी नेमी चंद्र की पत्नी संध्या अपनी पांच साल की पुत्री पल्ल्वी डेढ साल के पुत्र मुकुल के साथ ऑटो में सवार होकर इटावा आ रही थी। ऑटो में उनके साथ 45 वर्षीया विनीता पत्नी बदन सिंह के अलावा अन्य सवारियां भी थी। जैसे ही ऑटो जौनई के पास पहुचा तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गया। इस हादसे में मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाल राम सहाय सिंह  पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संध्या पल्लवी व विनीता को पीजीआई भेज दिया। जहां इलाज के दौरान पल्लवी की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में सास से झगड़ा...नहर में कूदी बहू: पुलिसकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर, फफक कर रोई, बोली- घुट-घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल