Etawah Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो...दो बच्चों की मौत व दो घायल, हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार
हाईवे पर जौनई के पास की घटना
इटावा, अमृत विचार। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज की ओर से सवारियों से भरा हुआ एक ऑटो जौनई चौकी के पास हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर को देखते हुए पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया।
सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला कंधारी निवासी नेमी चंद्र की पत्नी संध्या अपनी पांच साल की पुत्री पल्ल्वी डेढ साल के पुत्र मुकुल के साथ ऑटो में सवार होकर इटावा आ रही थी। ऑटो में उनके साथ 45 वर्षीया विनीता पत्नी बदन सिंह के अलावा अन्य सवारियां भी थी। जैसे ही ऑटो जौनई के पास पहुचा तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गया। इस हादसे में मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाल राम सहाय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संध्या पल्लवी व विनीता को पीजीआई भेज दिया। जहां इलाज के दौरान पल्लवी की मौत हो गई।