गोंडा: स्वतंत्रता दिवस पर महिला थाने की एसएचओ और वजीरगंज एसओ समेत 30 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गोंडा: स्वतंत्रता दिवस पर महिला थाने की एसएचओ और वजीरगंज एसओ समेत 30 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

गोंडा, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को महिला थाने की एसएचओ व वजीरगंज एसओ समेत जिले के विभिन्न थानों व अग्निशमन सेवा में तैनात 30 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ तीन अभियोजन अधिकारियों व प्रधान संघ अध्यक्ष समेत 6 संभ्रांतजनों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। पुलिस महानिदेशक, गृह मंत्रालय भारत सरकार व महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवाएं की तरफ से दिए गए मेडल को एसपी विनीत जायसवाल ने संबंधित पुलिस कर्मियों को देकर उनकी हौसला अफजाई की। 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपनिरीक्षक रामजी सिंह यादव, बृजेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी श्यामबली यादव व आरक्षी चालक पारसनाथ यादव को पुलिस महानिदेशक के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया। लीडिंग फायरमैन त्रिलोकीनाथ को महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवाएं के प्रशंसा चिन्ह दिया गया। मुख्य आरक्षी आर्मोरर देवानंद को गृह मंत्रालय भारत सरकार के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। 

cats

ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रामबली, सहायक अभियोजन अधिकारी पवन कुमार पाण्डेय को तीन नये कानूनों के सम्बन्ध में विधि विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देने व विशेष लोक अभियोजक अनुपम शुक्ला एनडीपीएस कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला थाने की एसएचओ अनीता यादव को महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह, महिली आरक्षी भारती सिंह व दीप्ति आनन्द को क्षेत्र में हुई दुर्घटना के दौरान तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर उन्हे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। उप निरीक्षक संजीव सिंह को अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था बनाये रखने, उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी फहीमुद्दीन व कांस्टेबल राहुल कुमार को लूट के मुकदमों में सम्पत्ति बरामद कराने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हेड कांस्टेबल सुमित शर्मा, हरिओम टंण्डन व राजेन्द्र कुमार को साइबर ठगी के शिकार पीड़ितो को 22 लाख रूपये की धनराशि वापस दिलाने पर एसपी ने सम्मानित किया। कोतवाली नगर के मलूक अहमद, विजय कुमार, फायर मैन आकाश यादव व मिथलेश यादव को आयुक्त कार्यलय के पास पानी टंकी पर चढ़ी युवती को अपनी सूझबूझ से सकुशल नीचे उतारने पर सम्मानित किया गया।

सिपाही सजल नयन,  मोहन मुरारी शर्मा, एसओजी के हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, कांस्टेबल रवि प्रताप यादव व सर्विलांस सेल के अंशुमान पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, पीटीआई ज्ञान प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल चालक मनोज मालवीय, चालक मनोज यादव,चालक हरिशरण यादव, सिपाही मुकेश भाष्कर व मुकेश भारती को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, मेहनत एवं उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निर्वहन करने पर प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत वजीरगंज कस्बे के ग्राम प्रधान सुशील कुमार जायसवाल, उमरीबेगमगंज के चंगेरी गांव की ग्राम प्रधान रंजना सिंह ,प्रधान संघ अध्यक्ष व संर्वांगपुर ग्राम प्रधान उमापति त्रिपाठी को  अपने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अकील अहमद उर्फ लाला निवासी पूरेशिवा बख्तावर व स्वतंत्र प्रकाश सिंह उर्फ शिवम को पुलिस लाइन में होने वाले आयोजनों के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेः 116 देश मंकी पॉक्स की रडार पर, भारत में भी बढ़ सकता है इसका खतरा... WHO ने जारी की चेतावनी

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर के चनापोरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में रोमांचक मुकाबला
क्रिकेट और अध्यात्म : गौतम गंभीर ने 'हनुमान चालीसा' पढ़ी और विराट कोहली ने 'ओम नम: शिवाय' जपा 
Kanpur का यह सीएचसी जच्चा-बच्चा की जान बचाने में प्रदेश में रहा अव्वल...कराए इतने सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलेंगे 100 अमेरिकी डॉलर
उजली देवी मैया के दर पर आता रहूं हर बार : पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त
लखीमपुर खीरी: एसएसबी की महिला अधिकारी को फोन पर परेशान कर रहा कॉलर, रिपोर्ट दर्ज