लखनऊ में पकड़ी गई 1.38 करोड़ रुपए की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में पकड़ी गई 1.38 करोड़ रुपए की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां गुरुवार को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 36 पेटी (2,80,899 एंपुल) बरामद हुआ हैं। बरामद माल की कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। आरोपियों के पास से एक स्कोर्पियो कार भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को सिंचाई गेस्ट हाउस रोड बंग्ला बाजार थाना आशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। 

एफएसडीए और एसटीएफ की टीम ने जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि काफी दिनों से लखनऊ में ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सूचना विभाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस