गोंड़ा: लखनऊ जाने के लिए घर से निकले युवक का तालाब में मिला शव
शव को पोस्टमार्टम के भेज जांच में जुटी पुलिस व फॉरेंसिक टीम
इटियाथोक/ गोंडा, अमृत विचार : लखनऊ जाने के लिए घर से निकले युवक का शव मंगलवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के खरगूपुर मार्ग पर शनि देव मंदिर के निकट सड़क के किनारे तालाब में पड़ा मिला। युवक की पहचान खरगूपुर के रहने वाले विवेक पांडेय के रूप में हुई है। पुलिस व फॉरेंसिक टीमें घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खरगूपुर मार्ग पर शनि देव मंदिर के निकट सड़क के किनारे तालाब में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव एक युवक का था। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक सिमकार्ड मिला। सिमकार्ड को जब दूसरे मोबाइल में लगाकर उसमें दर्ज नंबरों पर फोन किया गया तो युवक की शिनाख्त खरगूपुर कस्बे के रहने वाले विवेक पांडेय (26) के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि रविवार को विवेक लखनऊ जाने के लिए घर से निकला था। उन्होने बताया कि वह अक्सर लखनऊ आता जाता था इसलिए उन सबको लगा कि वह लखनऊ पहुंच गया होगा। इसलिए सभी लोग आश्वस्त थे। मंगलवार को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और विवेक की पहचान की। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- हौसला रखिये, हिम्मत न हारिये : ऑटिज़्म अभिशाप नहीं, बेहद खास है आपका बच्चा