बहराइच: घर में प्रेमी संग रंगरलिया मना रही थी दो बच्चों की मां, घर वालों ने पेड़ से बांधकर दोनों को पीटा, वीडियो वायरल
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती चहलवा गांव निवासी एक महिला को उसके घर में सीतापुर निवासी प्रेमी के साथ रंगरलिया मनाते हुए परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद घर वालों ने दोनों को पेड़ से बांध कर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस सोमवार से मामले को पंचायत के जरिए निपटाने में लगी है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा नईबस्ती निवासी एक महिला का सीतापुर निवासी एक युवक से फोन के जरिए प्रेम प्रसंग हो गया। महिला दो बच्चों की मां भी होने के बाद भी युवक के प्रेम में पड़ गई और उसे दिल दे बैठी। वहीं प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। सोमवार को जब इसकी भनक महिला के घर वालों और गांव के लोगों को लगी गई और दोनों को घर में रंग रलिया मनाते पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों को घर से बाहर निकाल कर अगल-अलग पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी।
वहीं सुजौली पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर थाने गई। सोमवार से पुलिस थाने में पंचायत करवा रही है। लेकिन मामला नहीं निपटा।प्रेमी और महिला को रस्सी से बांध कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। थानाध्यक्ष हरीश सिंह का कहना है कि सोमवार का मामला है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।
पति और मायके के महिला को साथ रखने से कर रहें इंकार
गांव के लोगों की सूचना पर प्रेमी के परिवार को लोगों को बुलाया गया। प्रेमी युवक के परिवार के लोग महिला को स्वीकार करने से इंकार कर रहे हैं। वहीं महिला को पति और मायके के लोग भी अपने पास शरण देने से इंकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने की विनेश मामले में पीटी उषा के बयान की निंदा, IOA और भाजपा पर साधा निशाना