मुरादाबाद : सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट बसों का पंजीकरण होगा निलंबित, वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू

फिटनेस जांच को स्कूल संचालक एवं निजी बस स्वामियों को भेजे नोटिस

मुरादाबाद : सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट बसों का पंजीकरण होगा निलंबित, वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्कूल-कॉलेज या रोडवेज की अनुबंधित अनफिट बसें सड़कों पर दौड़ती मिलीं तो उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से स्कूल संचालक एवं निजी बस स्वामियों को बसों की फिटनेस जांच कराने को नोटिस जारी किए हैं। वहीं मंगलवार से विभाग अनफिट वाहनों की चेकिंग को अभियान चलाएगा।

मंगलवार की सुबह बिना फिटनेस के चल रहीं 200 से अधिक बसों के स्वामियों को संभागीय परिवहन कार्यालय में बसों की फिटनेस जांच कराने के लिए बसों को लेकर आना होगा। इसके लिए विभाग की ओर सभी बस स्वामियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। हालांकि ऐसी 150 बसों का पंजीकरण विभाग ने 15 दिन पहले निलंबित भी किया था। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कुछ बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं जो कि अब चल भी नहीं रही हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस भी नहीं हुई है। जिसको लेकर उन बस स्वामियों को भी अपनी बसों का पंजीकरण निरस्त कराने के लिए नोटिस जारी किया है। 

रोडवेज में अनुबंधित बिना फिटनेस के चल रही बसों को लेकर रोडवेज क आरएम को लिखने के साथ ही बस स्वामियों को नोटिस भेजा है। मोबाइल पर भी मैसेज भेजकर सूचना दी गई है। वहीं स्कूल में संचालित बस को चाहे स्कूल की प्रबंध कमेटी की हो या फिर ठेका प्रथा पर चल रही हों ऐसी सभी बसों को फिटनेस जांच के लिए मंगलवार को कार्यालय में बसों के साथ बुलाया है। नहीं आने सभी बसों का पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा। फिटनेस न कराने वाली बसों के लिए मंगलवार से चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। हालांकि शासन के आदेश के बाद अभियान श्रावण मास तक लिए रोका गया था। चेकिंग दौरान अनफिट बसों के पकड़े जाने पर पंजीकरण निलंबित करने के साथ-साथ जुर्माना भी किया जाएगा।

हाल ही में कई जिलों हादसे का शिकार हुई बसों को अनफिट पाया गया था। जिसको लेकर शासन के सख्त आदेश हैं कि बिना फिटनेस एक भी बस रोड पर नहीं चलेगी। श्रावण मास में अभियान को रोका गया था। अब मंगलवार से चेकिंग अभियान तेज कर दिया जाएगा। बस स्वामियों को नोटिस भेजकर मंगलवार को बसों की फिटनेस जांच के लिए बुलाया है।- राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नगर निगम की ओर से महानगर में लगी 12,000 मीटर लंबी तिरंगा पट्टी, राष्ट्र भक्ति का दिया जा रहा संदेश

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत