हरदोई: तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर कांवड़िये की मौत, सारी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा शव
हरदोई। पैदल नैमिषारण्य जा रहे कांवड़िये को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे वह उछल कर काफी दूर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सारी रात शव वहीं सड़क के किनारे पड़ा रहा। सुबह कुछ रिश्तेदार उधर से निकले, जिन्होंने शव पड़ा हुआ देख कर यूपी-112 पर काल की।
बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के बल्देव पुरवा निवासी 35 वर्षीय नन्हे पुत्र द्वारिका रविवार की शाम को पैदल नैमिषारण्य जा रहा था, उसी बीच बेनीगंज कोतवाली के नयागांव के पास एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर लगने से नन्हे उछल कर काफी दूर जा गिरा और उसकी वहीं पर मौत हो गई। अंधेरा हो जाने से हादसे का पता नहीं चल सका।
सोमवार की सुबह वहीं पड़ोसी गांव इकघरा के कुछ लोग उधर से निकले और सड़क किनारे शव देख कर उसकी पहचान की,शव की पहचान करने वालों ने नन्हे को अपना रिश्तेदार बताया। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी। मेहनत-मज़दूरी करने वाला नन्हे अपने तीन भाइयों में छोटा था,परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटी व दो बेटे है।
यह भी पढ़ें:-Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट, Adani Energy का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का