IAS Transfer: यूपी में शीर्ष आईएएस अफसरों के तबादले, नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव बने एम देवराज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को शीर्ष आईएएस अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। जारी सूची के मुताबिक एम. देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, हालांकि, उनके पास जीएसटी विभाग बना रहेगा। वहीं मोनिका गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का पद दिया गया है।
इसके अलावा बीना कुमारी को झटका लगा है उन्हें महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है। बीना के पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा। इसके अलावा लीना जौहरी को एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है। रविन्द्र को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट, Adani Energy का शेयर 17 प्रतिशत लुढ़का