Kanpur News: नजूल की जमीन पर पेट्रोल पंप और वर्कशाप, जिलाधिकारी की गठित टीम काबिज लोगों के दर्ज कर रही बयान
जमीनों की मौजूदा स्थिति पर तेजी से तैयार की जा रही है रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। शहर में 1465 नजूल की जमीनों की रिपोर्ट तैयार कर रही टीम ने काबिज लोगों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। चुन्नीगंज, सिविल लाइंस, बांसमंडी, कोपरगंज में अधिकांश जमीनों पर लोग अवैध रूप से काबिज हैं। कहीं पेट्रोल पंप हैं तो कहीं स्कूल-कंपाउंड के रूप में जमीन का प्रयोग हो रहा है। जिला प्रशासन टीम की जांच में यह जानकारी सामने आई है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी नजूल व अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम व तहसीलदार की टीम बनाई है। टीम को चुन्नीगंज में नजूल की जमीनों की जांच पहले करने को कहा गया है। यहां पट्टे की जमीन पर पेट्रोल पंप, वर्कशाप और अन्य काम हो रहे हैं।
टीम पता लगा रही है कि जमीन की खरीद-बिक्री तो नहीं हुई है। इसके साथ ही सदर तहसील क्षेत्र में सिविल लाइंस, कोपरगंज, बांसमंडी से लेकर दूसरी जगह भी नजूल की जमीनें हैं। मिलों को भी नजूल भूमि पर स्थापित किया गया था। उनकी मौजूदा स्थिति पर भी टीम रिपोर्ट बना रही है। सोमवार तक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जानी है। एसडीएम सदर ने बताया कि जमीनों की जांच में बयान दर्ज किए जा रहे हैं।