प्रयागराज: हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से टाइपिंग परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज मांगी

प्रयागराज: हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से टाइपिंग परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज मांगी

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अपर निजी सचिव की टाइपिंग परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में याचिका दाखिल की गई है। मामले पर विचार करते हुए कोर्ट ने टाइपिंग परीक्षा की सारी सीसीटीवी फुटेज जमा करने का निर्देश दिया है।

मुख्य रूप से कोर्ट ने कहा कि इस आदेश की प्रति 24 घंटे के अंदर विपक्षी को उपलब्ध कराई जाए। याचिका में यह तर्क दिया गया कि 28 जून को लोक सेवा आयोग में हुई टाइपिंग परीक्षा के दौरान बिजली चली गई थी, जिससे कई कंप्यूटर बंद हो गए थे और कुछ में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी और अभ्यर्थी निर्धारित समय का सदुपयोग नहीं कर पाए। इससे कई अभ्यर्थियों के पेपर खराब हो गए थे। अत: उक्त परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की गई है। कोर्ट ने आयोग से क्लासरूम में लगे सीसीटीवी की फुटेज तलब की है। उक्त आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने आकांक्षा गुप्ता व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। मालूम हो कि वर्तमान मामला अक्टूबर 2023 में विज्ञापित अपर निजी सचिव के 331 पदों की भर्ती से संबंधित है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल