Kannauj: युवक से 2 किलो आलू मांगने पर दरोगा निलंबित, यहां पढ़ें...पूरा मामला

Kannauj: युवक से 2 किलो आलू मांगने पर दरोगा निलंबित, यहां पढ़ें...पूरा मामला

कन्नौज, अमृत विचार। एक व्यक्ति से दो किलो आलू की घूस लेने संबंधी ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के दरोगा को निलंबित कर दिया। सवाल यह उठ रहा है कि कहीं आलू को कोडवर्ड के रूप में प्रयोग करके रुपये तो नहीं मांगे जा रहे थे?

बीते कई दिनों से एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें पीड़ित दरोगा रामकृपाल से गिड़गिड़ा रहा है। इसमें पांच किलो आलू में सौदा किया जा रहा है। फिर पीड़ित के मजबूरी जताने पर तीन व दो किलो आलू मांगने व देने की बात कही जा रही है। चर्चा है कि दरोगा होकर घूस के तौर पर दो किलो आलू की मांग क्यों करेगा। हो सकता है कि वह आलू की आड़ में रुपये मांग रहा हो। दो हजार रुपये पीड़ित दे चुका हो और दरोगा पांच की मांग कर रहा हो।

इस संबंध में एएसपी अजय कुमार ने बताया कि एक वायरल ऑडियो संज्ञान में आया था जिसमे दरोगा रामकृपाल, थाना सैरिख द्वारा एक व्यक्ति से किसी प्रकरण में वार्ता की जा रही है। इस दौरान व्यक्ति से दो किलो आलू ही दे पाने की बात कही जा रही है। दरोगा नाराजगी व्यक्त करते हुए कुछ न देने की बात कह रहे हैं। पुनः पांच किलो आलू करने की बात कही गई। 

जिस पर संबंधित व्यक्ति धंधापानी सही से न चल पाने के कारण असमर्थता जताते हुए केवल दो किलो आलू देने की बात कह रहा है। दरोगा तीन किलो करने की बात कह रहे हैं। प्रतीत हो रहा है कि दरोगा द्वारा रिश्वत की बात की जा रही है। दरोगा रामकृपाल चौकी प्रभारी भावलपुर चपुन्ना थाना सौरिख में नियुक्त है जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की जांच रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। प्रकरण का तत्काल संज्ञान एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: कोरोना काल में सदर विधायक ने त्यागा था अन्न; प्रदेश अध्यक्ष ने तुड़वाई प्रतिज्ञा, 3 साल व 75 दिन बाद ग्रहण किया अन्न

 

ताजा समाचार

चलों चलें महाकुंभ नगर... श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोत देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़