प्रयागराज: डायरिया के बाद अब पीलिया, छात्र ने तोड़ा दम...मचा कोहराम

मोतीहा, उतरांव में मौत से हड़कंप

प्रयागराज: डायरिया के बाद अब पीलिया, छात्र ने तोड़ा दम...मचा कोहराम

प्रयागराज, अमृत विचार। उतरांव के मोतिहा में पीलिया से एक छात्र की मौत हो गई। इससे पहले भदवां गांव में डायरिया से पांच मौतें हो गई थी। अन्य बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। बीमारियों को लेकर लोगों में डर का माहौल हो रहा है। शोक में एक निजी कॉलेज को बंद कर दिया गया।

बताया जाता है कि मोतिहा निवासी सुशील कुमार के पुत्र आदित्य को पीलिया हो गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर अंदावा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  सुशील गांव के ही एक निजी कॉलेज में परिचारक के पद पर तैनात है। आदित्य उसी कॉलेज में नौवीं कक्षा का छात्र था। आदित्य के मौत की खबर से कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। 

एक निजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सूबेदार सिंह की मौजूदगी में दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया। इसके बाद कॉलेज बंद कर दिया गया। बृजेश पटेल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने परिचारक के घर पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्रद्धांजलि सभा में विष्णु कुमार, मनोज कुमार, बृजेश पटेल, राम नवल, विनय कुमार, संतोष यादव, राजीव रंजन पटेल, संतोष कुमारी, अनुराग केशरवानी, अनुराग श्रीवास्तव, राज मणि गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव, संतोष गिरि के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसी प्रकार भदवां गांव में डायरिया की चपेट में आए पांच लोगों की मौत हो गई थी। अन्य पीड़ितों का इलाज चल रहा है। गांव में साफ पेयजल के लिए अब हैंडपंप लगाया जा रहा है। अब यहां हालात सामान्य हो रहे हैं। चिकित्सकों की टीम शिविर लगाकर लोगों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: 411 बुनकर परिवारों को बिजली संकट से मिलेगी मुक्ति, मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना बनी सहारा

ताजा समाचार

कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम