हल्द्वानी: भीमताल बाईपास नहर कवरिंग के लिए 7.95 करोड़ मंजूर

हल्द्वानी: भीमताल बाईपास नहर कवरिंग के लिए 7.95 करोड़ मंजूर

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के भीमताल में पर्यटकों व नगरवासियों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाम की समस्या से निजात के लिए 7.95 करोड़ की योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति दी है।

भीमताल नगर पालिका के अंतर्गत बाईपास सड़क से सटी हुई नहर की कवरिंग की मांग लंबे समय से चल रही थी। नहर कवरिंग नहीं होने से लगभग ढाई किमी का पैच संकरा था। वाहनों के आमने सामने आ जाने भर में ही जाम लग जाता था। पर्यटन सीजन में यह बाईपास सिर्फ नाम का रहता था दिन भर वाहनों की कतार लगी रहती थी। ऐसे में क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो जाता था, उन्हें भी घंटों जाम से जूझना पड़ता था।

पर्वतीय काश्तकार, मरीजों, बुजुर्गों, स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं। गैर पर्यटन सीजन में भी संकरी सड़क से लोगों को जूझना पड़ता हैं। इसी के मद्देनजर नगरवासी लंबे से नहर कवरिंग की मांग कर रहे थे ताकि सड़क चौड़ीकरण हो सके बाईपास का उर्पयुक्त इस्तेमाल हो सके। इसको देखते हुए लोनिवि ने 7.95 करोड़ का नहर कवरिंग का प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब ढाई किमी के पैच में नहर कवरिंग होने से सड़क चौड़ी होगी और जनता एवं पर्यटकों को जाम का सामना नहीं करना होगा।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि भीमताल बाईपास नहर कवरिंग होने से सड़क चौड़ी होगी। बाजार व बाईपास पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जल्द ही शासनादेश जारी होगा और बजट मिलेगा इसके बाद नहर कवरिंग शुरू होगी।

भवाली में भी बाईपास के लिए मंजूर किए करोड़ों 
भवाली नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, इसको देखते हुए उन्होंने 15 करोड़ का बाईपास के लिए मंजूरी दी जिसकी निविदा प्रक्रिया हो रही है। वहीं, कुमाऊं मंडल विकास निगम 18 करोड़ से पार्किंग बना रहा है। इसके अलावा रोडवेज में भी 7 करोड़ से पार्किंग बनकर तैयार है। आगामी पर्यटन सीजन में श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी उन्हें वाहनों के लिए यहां-वहां नहीं भटकना होगा।
 मुख्यमंत्री धामी ने इन योजनाओं के लिए भी दी वित्तीय मंजूरी 
नाबार्ड के अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लॉक में स्प्रिंकलर आधारित 1 संख्या भेल्ट लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 100.49 लाख की स्वीकृति और द्वाराहाट ब्लॉक की छाना नहर के जीर्णोद्वार को 217.31 लाख की मंजूरी
नाबार्ड में ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर ब्लॉक की किच्छा नहर के लाइनिंग के लिए 180.81 लाख, सिरसा नहर की लाइनिंग के लिए 137.10 लाख, सितारगंज में सिसैया नहर के आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार के लिए 290 लाख, खटीमा में चन्देली माइनर के आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार को 212.51 लाख, खटीमा में नहर संख्या-03. 03ए- 03बी के पुनरोद्धार को 162.58 लाख की स्वीकृति दी गई।
उधमसिंहनगर के काशीपुर में ढेला नदी से ट्रंचिंग ग्राउंड एवं मानपुर सैनी फार्म कॉलोनी, सिल्वर सिटी कालोनी के समीप बाढ़ बचाव को 488 लाख का अनुमोदन किया है। इसके अलावा उन्होंने गढ़वाल मंडल की भी कई योजनाओं को मंजूरी दी है।