मुरादाबाद : कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मार्गों में किया बदलाव, इन वैकल्पिक मार्गों से चलेंगे वाहन

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार को कांवड़ियों की आस्था का सम्मान करते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। शनिवार प्रात आठ बजे से सोमवार शाम चार बजे तक मार्गों में बदलाव किया है। दिल्ली रोड पर फव्वारा चौक से जीरो प्वांइट पाकबड़ा तक जीरो ट्रैफिक रहेगा। इस पर सिर्फ शिवभक्त और उनके वाहन ही चलेंगे। वहीं रविवार सुबह से दिल्ली जाने वाले वाहनों को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है।
टीआई अनुराधा सिंघल ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे बृजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले दो सोमवार को अधिक संख्या में कांवड़िये बृजघाट पहुंचे थे। सावन के चौथे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए फव्वारा चौक से जीरो प्वाइंट तक सभी प्रकार के वाहनों को पूर्ण प्रतिबंधित किया है। इस मार्ग पर सिर्फ शिवभक्त व उनके वाहन ही चलेंगे। जबकि कांठ रोड स्थित पीवीआर सिनेमा से पीली कोठी, फव्वारा चौराहे से जीरो प्वाइंट तक ट्रैफिक वन-वे रहेगा। शनिवार प्रात आठ बजे से वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं। हाईवे पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान केवल पुलिस वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को निकलने की छूट दी जाएगी।
दिल्ली जाने वाहन बुलंदशहर होते हुए जाएंगे
दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रविवार सुबह 8:00 बजे से सोमवार सुबह 8:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। अब ये कोहिनूर तिराहा से सिरसी-संभल-नरौरा-बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएगें। वहीं उधम सिंह नगर से आने वाले भारी वाहनों को शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से सोमवार शाम 4:00 बजे तक
इन मार्गों से चलेंगे वाहन
- कांठ रोड पर पीवीआर सिनेमा से सेल टैक्स चौराहा से किला तिराहा होकर वाहन चलेंगे।
- कांठ रोड 24 वीं वाहिनी पीएसी से मंडलायुक्त आवास, सिविल लाइंस चौराहा और जिला अस्पताल से पीली कोठी तक वाहन गुजरेंगे।
- कांठ रोड स्थित नंदन स्वीट्स कट से पीएमएस स्कूल होकर वाहन मुरादाबाद क्लब तिराहा से फव्वारा चौक तक वाहनों आवागमन जारी रहेगा।
- पीली कोठी चौराहे से गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना होकर पारकर तिराहा से वाहनों को निकाला जाएगा।
- संभल चौराहे से लाजपतनगर, रोडवेज बस स्टैंड हनुमान मूर्ति तिराहे से पंडित नंगला होते हुए कोहिनूर तिराहा से गागन तिराहा आवागमन जारी रहेगा।
- दिल्ली जाने वाले वाहन पीली कोठी से फव्वारा चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन संभल चौराहे से कोहिनूर पहुंचेंगे।
- संभल चौराहा फ्लाईओवर लाजपत नगर की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले हल्के वाहनों को संभल चौराहे पर बने फ्लाईओवर की नीचे सर्विस लेन से गुजारा जायेगा।
- हनुमान मूर्ति से प्रभात मार्केट तक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर दो भागों में बांटा जाएगा। एक साइड में हल्के वाहन चलेंगे जबकि दूसरी तरफ कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे।
- गुलाबबाड़ी के पास रामगंगा पुल पर बने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर दो भागों बांटा जाएगा। जिन पर एक तरफ हल्के वाहन और दूसरी तरफ कांवड़िये चलेंगे।
- प्रेम वंडर लैंड फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर वन-वे किया जाएगा।
- कोहिनूर तिराहे से संभल चौराहे तक यातायात नहीं चलेगा। सिर्फ कांवड़िये और उनके वाहन ही चलेंगे।
ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024 : 19 को मनेगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त