मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ओर दो बदमाशों के बीच बुधवार देर रात पंडित नंगला शहीदाबाद रोड पर मुठभेड़ हुई है। इन बदमाशों ने अपने साथियों के संग  मिलकर तीन दिन पूर्व थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला के जिगर कंपाउंड में रिएल स्टेट कारोबारी शमशुर रहमान के घर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लाख 70 हजार रुपये और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया है।

मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाशों की पहचान पुलिस ने शकीबुल उर्फ साकिबुल पुत्र बाबू और वारिस उर्फ चुल्ली पुत्र असलम निवासी पंडित नंगला के रूप में की है। जबकि इनके दो साथी विशाल ओर उवैस पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

आपको बता दें बुधवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे छत के रास्ते नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने अलमारी में रखी 15 लाख की नकदी, 8 लाख के सोने के आभूषण लूटकर कारोबारी को टॉयलेट में बंद कर फरार हो गए। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आवाज पत्नी तक नहीं पहुंच सकी। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे उनकी बेटी मिद्धत घर पहुंची।  बेटी के दरवाजा खटखटाने पर पत्नी ने खोला। इसके बाद तलाश शुरू की। तो उन्होंने फिर से दरवाजा खटखटाया। तब बेटी व पत्नी ने टॉयलेट से उन्हें बंधन मुक्त कराया। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने लूट की जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जहां गुरुवार देर रात पंडित नगला शहीदाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान कटघर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है। कटघर पुलिस लूट की घटना में शामिल फरार चल रहे दो बदमाश विशाल और ओवैस की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, देर रात थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आते हुए दो युवकों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में शकीबुल और वारिस नाम के बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कल से बंद हो जाएगा कपूर कंपनी का पुराना पुल, नए पुल के निर्माण को रखे जाएंगे गर्डर

संबंधित समाचार