आबकारी मामला: केजरीवाल को कोर्ट से नहीं राहत, न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी 

आबकारी मामला: केजरीवाल को कोर्ट से नहीं राहत, न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किये जाने के बाद केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ा दी। अदालत इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर 12 अगस्त को विचार कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- 'सबको हक देने के लिए है वक्फ संशोधन विधेयक', बोले रिजिजू...विपक्ष पर जमकर बरसे