बनबसा: नेपाल से संचालित अवैध मैत्री बसों पर रोक लगाने की मांग

बनबसा, अमृत विचार। बुधवार को एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी की अध्यक्षता में हुई नेपाल बस सेवा समिति और बनबसा के टैक्सी व्यवसाइयों की बैठक में स्थानीय टैक्सी व्यवसाइयों ने मैत्री बसों के नाम से नेपाल से संचालित अवैध बसों को रोकने की मांग की।
स्थानीय टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रफी अंसारी ने कहा कि नेपाल से मैत्री बसों के नाम पर लगभग आधा दर्जन बसें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये अवैध बसें तीर्थाटन के परमिट पर भारत नेपाल के बीच सवारियां ढोने का कार्य कर रही हैं। जिससे स्थानीय टैक्सी और होटल व्यवसाइयों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
टैक्सी यूनियन के महामंत्री सोहन सिंह रौतेला ने कहा कि यूनियन द्वारा कई बार शासन-प्रशासन से नेपाल से संचालित अवैध बसों को रोकने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में नेपाल महाकाली बस सेवा समिति के अध्यक्ष डंबर राज पंत ने भारत नेपाल के बीच संचालित अवैध बसों पर कार्रवाई करने की बात कही।
परिवहन विभाग के एआरएम नरेंद्र गौतम ने कहा कि नेपाल से संचालित अवैध बसों के चलते टनकपुर डिपो को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से इन अवैध बसों को तुरंत बंद करने की बात कही है। एसडीएम आकाश जोशी ने पुलिस और परिवहन विभाग से भारत- नेपाल के बीच अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, स्थानीय टैक्सी यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश मुरारी, सचिव आर्यन अग्रवाल, नेपाल पवन यातायात समिति के अध्यक्ष कृष्ण देव पंत, महाकाली यातायात बस समिति के उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।