अयोध्या : 18 साल से अभिलेखों में पानी आपूर्ति कर रही पानी की टंकी
आज तक मोटर नहीं चला, एक ही निर्माण संस्था ने अधिवक्ता सभागार, बहुमंजिली भवन और पानी टंकी तीनों का कराया है निर्माण

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार : बूंद बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस रहे तहसील मुख्यालय में पानी की आपूर्ति के लिए करीब 18 वर्ष पहले जो पानी टंकी बनाई गई और बिना इसे चालू किए मोटर तक गायब हो गया वह पानी टंकी जांच पड़ताल में तहसील के अभिलेखों में आज भी चल रही है।
इस बाबत जांच के लिए कार्यदाई संस्था को उपजिला अधिकारी के हवाले से जारी तीन निर्देशित पत्रों की संस्था ने अब तक न तो कोई जवाब दिया है न ही पानी टंकी को लेकर सक्रियता दिखाई है। एक माह पहले भाकियू के फरीद अहमद ने जिला अधिकारी को जिस पानी टंकी की सच्चाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी उसका काला चिट्ठा तहसील की जांच में खुल कर सामने आ गया है। आरोप है वर्ष 2006 के दौरान तहसील में एक साथ बनाई गई अधिवक्ता संघ भवन, बहुमंजिली बिल्डिंग और इनमे रहने वालों के लिए पानी हेतु पानी की टंकी तीनों का निर्माण यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन ने कराया था।
अधिवक्ता संघ भवन का लगा लोकार्पण पत्थर इस बात की गवाही देता है लेकिन पानी टंकी के मोटर न चलने की नौबत आई न लोकार्पण हुआ। करोड़ों की पानी टंकी एक बार भी नही भरी गई और मोटर पंप आदि उखड़ कर गायब हो गए। अलबत्ता ठेकेदार का भुगतान पूरा हो गया। इस गोरखधंधे की जब शिकायत शुरू हुई तो प्रशासन की आंख खुली। उपजिला अधिकारी ने तहसील स्तर पर जांच और अभिलेखीय पड़ताल किया तो कागजों पर पानी टंकी का निर्माण सही पाया गया लेकिन संचालन में पानी टंकी नही मिली। उप जिला अधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया कि अभिलेखीय जांच पड़ताल में पानी टंकी बनी पाई गई लेकिन संचालन में नही है। निर्माण संस्था यू पी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के परियोजना प्रबंधक को जांच और कार्रवाई के लिए तीन पत्र भेजे गए है लेकिन कोई जवाब नही आया है। अब शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।
यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान: डॉक्टरों ने कर ली मरीज में बॉम्बे ब्लड ग्रुप की पहचान, बच गई गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान