अमरोहा: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'भारत की संस्कृति है शरण देना', प्रधानमंत्री मोदी से की किया इस बात का आग्रह...
अमरोहा (सैदनगली), अमृत विचार। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पौधरोपण किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा। वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने पर उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति रही है कि वह शरणागत को शरण देता है।
बता दें कि मंगलवार को सैदनगली में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य द्वारा कल्कि पीठाधीश्वर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए धरती पर भगवान के अवतार भगवान श्रीराम तथा श्रीकृष्ण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारतीय धर्म, संस्कृति, जीवन के मूल्यों तथा उनका जीवन में अपनाने का आग्रह किया। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक पौधा विद्यालय परिसर में रोपित किया।
उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में आने पर जवाब देते हुए बताया कि भारत की संस्कृति रही है कि वह अपने देश में शरणागत को शरण देता है। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि बांग्लादेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेशनल स्तर पर बात करें। कहा की देश की सुरक्षा प्रथम है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ हो रहा बुरा बर्ताव बहुत दुखद एवं चिंतनीय है। इस मौके पर खिलेन्द्र, लव कुश, सुधीर चाहल आदि मौजूद रहे।