महाकुंभ 2025: फाफामऊ में बनेगा अस्थायी अस्पताल, ओपीडी-पैथोलॉजी व सीटी स्कैन की व्यवस्था
By Vishal Singh
On
प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ के महज तैयारी जोरो पर हो रही है। इस तैयारी में फाफामऊ में सौ बेड का एक अस्थाई अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। इस अस्पताल में ओपीडी, पैथोलॉजी व सीटी स्कैन की व्यवस्था भी की जाएगी।
जनवरी माह में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फाफामऊ में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल जल्द ही बनाया जायेगा। इसके अलावा मौजूदा समय में संचालित लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में खोला जाना है। इसको लेकर एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। जिस पर शासन मंजूरी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज: महिला का कलेजा निकलाकर हत्या करने वाले आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट