बरेली : रेलवे ने रखा बहनों का ख्याल, रक्षाबंधन पर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रक्षाबंधन पर दो-दो फेरों के लिए किया जाएगा ट्रेन का संचालन

बरेली : रेलवे ने रखा बहनों का ख्याल, रक्षाबंधन पर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन के मौके पर रेल प्रशासन ने बहनों का खास ख्याल रखा है। एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। जिसका ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़ स्टेशनों पर भी होगा। आने वाले दिनों में रेल प्रशासन रक्षाबंधन के मौके पर कई और स्पेशल ट्रेनें चलाने की कवायद में जुटा है। दोनों तरफ से ट्रेन का संचालन दो-दो फेरों के लिए किया जाएगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 14 व 18 अगस्त को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से देर रात 21:10 बजे चलकर गाजियाबाद 21:58 बजे, मुरादाबाद 00:47 बजे, बरेली 02:25 बजे, लखनऊ सुबह 06:35 बजे, प्रतापगढ़ 10:15 बजे, वाराणसी दोपहर 14:43 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल वाराणसी से 15 व 19 अगस्त को 19:45 बजे चलकर प्रतापगढ़ 22:25 बजे, लखनऊ 03:20 बजे, बरेली 07:30 बजे, मुरादाबाद 09:27 बजे, गाजियाबाद 11:58 बजे, दिल्ली 13 :35 बजे पहुंचेगी। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर चलाई जाने वाली यह एक आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है।