अयोध्या: पूर्व विधायक ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, की आर्थिक मदद
अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडरा में तीन वर्षीय अबोध बच्ची की निर्मम हत्या की घटना पर पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने घर पहुंचकर पीड़ित परिवार के आंसू पोछे। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए घटना को वीभत्स और अमानवीय बताया और आर्थिक मदद की।
गत दिनों कोंडरा में रहने वाले विश्राम रावत की तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर शव नाली में फेंक दिया गया था। घटना को उसी गांव के एक व्यक्ति ने अंजाम दिया। मंगलवार को पीड़ित पिता विश्राम रावत के घर पहुंच कर पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने आर्थिक सहयोग दिया। घटना को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना बताते हुए परिजन को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।
रुश्दी मियां के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खान, मसूद हयात गजाली, कमलेश यादव, फूल चंद यादव, मो शकील, सुरेश कोरी, मालिक राम रावत, पूर्व प्रधान कोंडरा इदरीस, साजिद राईन, इकबाल उस्मानी ने शोक संवेदना व्यक्त की। बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी कारण नहीं पता कर सकी है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा