बरेली : बच्चों के विवाद में मठ की चौकी इलाके में फायरिंग से फैली दहशत
फायरिंग के आरोपी की पहली और दूसरी पत्नी के बच्चों के बीच हुआ था विवाद
बरेली, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र के मठ की चौकी में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। पूरे मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। फायरिंग में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला बच्चों के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसके बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने के आरोपी की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बच्चों में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एक आरोपी ताहिर हुसैन को हिरासत में लिया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली : सुसाइड से पहले वीडियो में बोला किशोर, जा रहा हूं मां...मेरी वजह से पापा ने सुनी गालियां