हल्द्वानी: घर काम करने आया कारपेंटर युवती से अश्लीलता कर हुआ फरार

हल्द्वानी: घर काम करने आया कारपेंटर युवती से अश्लीलता कर हुआ फरार

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर काम करने आए कारपेंटर ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। उसने घर में अकेली युवती के साथ अश्लीलता की। उसे डरा कर फूल मांगा और इंस्टाग्राम आईडी भी ले ली। वह यह कहकर मौके से भाग गया कि जल्द ही दोबारा मिलेगा। पीड़िता के भाई की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, रविवार को चम्बलपुल स्थित फर्नीचर की दुकान का कारीगर अयान उनके घर लकड़ी का काम करने आया था। घर में उस समय उनकी 18 वर्षीय बहन अकेली थी। आरोप है कि कारीगर ने पहले डराते हुए उनकी बहन से इंस्टाग्राम आईडी और एक गुलाब का फूल मांगा।

इसके बाद छेड़छाड़ करते हुए दोबारा आने की बात कहकर फरार हो गया। शाम को जब परिजन घर लौटे तो युवती ने पूरी बात बताई। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों