कालाढूंगी: नवोदय विद्यालय कोटाबाग से 103 छात्राओं को घर ले गए अभिभावक,लेकिन शर्म है कि आती नहीं...

कालाढूंगी: नवोदय विद्यालय कोटाबाग से 103 छात्राओं को घर ले गए अभिभावक,लेकिन शर्म है कि आती नहीं...

कालाढूंगी, अमृत विचार। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग में अव्यवस्थाओं को लेकर रविवार को अभिभावकों का पारा चढ़ गया। उन्होंने अभिभावक संघ के पदाधिकारियों के साथ विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और 103 छात्राओं को घर ले गए। इस घटना से विद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

 अभिभावकों का कहना था कि कई बार अव्यवस्थाओं को लेकर उप जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। रविवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन भट्ट अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने उप प्रधानाचार्य अरविंद गेंजवाल से कहा कि विद्यालय में अनुशासन की भारी कमी है। विद्यालय में 349 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, जिसमें 160 छात्राएं हैं।

रात के समय वार्डन या शिक्षिकाएं न रहने से छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्वच्छता में भी अनियमितता का आरोप लगाया और छात्राओं की सुरक्षा की मांग करते हुए अभिभावक विद्यालय से छात्राओं को लेकर जाने लगे। देर शाम तक करीब 103 छात्राओं को अभिभावक घर लेकर चले गए। कहा कि जब तक विद्यालय में अव्यवस्थाएं रहेंगी, तब तक वे बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे।

 इधर, उप प्रधानाचार्य अरविंद गेंजवाल ने बताया कि अभिभावकों को काफी समझाया गया पर वह नहीं माने। 15 दिन बाद यूनिट टेस्ट होने हैं, इससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। इस दौरान प्रभाकर, हरीश चंद्र, मुकेश त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह जीना, जगदीश चंद्र, गीता देवी, पूरन राम, आनंद गोस्वामी, मीना देवी, राधा देवी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे। 


विद्यालय में काफी अनियमितताएं चल रही हैं। सीनियर छात्रों की ओर से जूनियर छात्रों को परेशान करने की आए दिन शिकायत आती है। छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर वार्डन नहीं है।
- नवीन भट्ट, अध्यक्ष अभिभावक संघ


कुछ दिन पूर्व शिक्षकों के घर चले जाने पर मेरे पुत्र के साथ बडे़ छात्रों ने मारपीट की। पुत्र के सिर पर गंभीर चोट आई है। विद्यालय प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।
- ललित कब्डाल, अभिभावक


छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं को रहने के लिए भेजा जा रहा था। अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रयास हो रहे हैं। अभिभावकों की कई मांगे हैं, जो स्थानीय स्तर पर पूरी नहीं हो सकती। उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया है। 
- सत्य नारायण, खंड शिक्षा अधिकारी

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता