गरमपानी: कैंची धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

गरमपानी, अमृत विचार। कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मंदिर परिसर में डिस्पेंसरी स्थापित कर दी है। इसके लिए स्थानीय लोगों व मंदिर प्रबंधन ने विभाग का आभार जताया है।
कैंची धाम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा नीब करौरी महाराज के दर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत भी महसूस होती है। ऐसे में गरमपानी, भवाली, नैनीताल व हल्द्वानी को रुख करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मंदिर परिसर में डिस्पेंसरी स्थापित कर दी है।
बकायदा सीएचसी गरमपानी से एक फार्मासिस्ट व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भी तैनाती की गई है। आवश्यक पड़ने पर सीएचसी से एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम भी उपलब्ध कराई जाएगी। डिस्पेंसरी में मरीजों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को फार्मासिस्ट व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कैंची धाम स्थित डिस्पेंसरी में तैनात रहेंगे। जरुरत पड़ने पर चिकित्सकों की टीम व एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
डिस्पेंसरी स्थापित होने पर मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह भय्यू व क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद, मनीष चौधरी मौजूद रहे।