खटीमा: बस में महिला का मोबाइल हुआ गायब, चालक बस लेकर पहुंचा कोतवाली
On
खटीमा, अमृत विचार। टनकपुर से रूद्रपुर जा रही पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस में महिला यात्री का मोबाइल उस समय चोरी हो गया जब वह खटीमा बस स्टेशन पर कुछ समय के लिए बस से उतरी थी। चालक द्वारा बस को कोतवाली लाया गया और यात्रियों के सामानों की जांच के बाद भी मोबाइल नहीं मिला।
पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या यूके07 पीए2936 जब खटीमा पहुंची तो बस में बैठी महिला यात्री सीट पर मोबाइल छोड़कर टायलेट के लिए नीचे उतरी और जब वापस बस में पहुंची तो मोबाइल गायब था। मोबाइल नंबर मिलने पर स्विच ऑफ मिला। मोबाइल गायब होने से बस में हड़कंप मच गया तो चालक बस को लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस द्वारा बस में बैठी सवारियों के सामान की चेकिंग की गई लेकिन मोबाइल नहीं मिला। कोतवाली गेट पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोगों की खासी भीड़ जुटी रही।