सख्ती का असर : जिला महिला अस्पताल में बढ़ने लगा प्रसव का ग्राफ, पिछले सात महीने में हो चुके हैं 2518 प्रसव

2023 में जुलाई से दिसंबर तक हुए थे 2325 प्रसव

सख्ती का असर : जिला महिला अस्पताल में बढ़ने लगा प्रसव का ग्राफ, पिछले सात महीने में हो चुके हैं 2518 प्रसव

बरेली, अमृत विचार। शासन की फटकार के बाद संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ने लगी है। जिला महिला अस्पताल के आंकड़े यही बता रहे हैं। वर्ष 2022 में यहां संस्थागत प्रसवों की संख्या घट रही थी, लेकिन 2023 से स्थिति सुध रही है। 2023 में जुलाई से दिसंबर तक 2325 प्रसव हुए थे, जबकि 2024 में जनवरी से जुलाई तक 2518 प्रसव हुए हैं।

किस माह कितने हुए प्रसव
जिला महिला अस्पताल से मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में जुलाई में 300 सामान्य और 78 सिजरेयन, अगस्त में 372 सामान्य और 144 सिजेरियन, सितंबर में 376 सामान्य और 164 सिजेरियन, अक्टूबर में 390 सामान्य और 139 सिजेरियन, नवंबर में 337 सामान्य और 134 सिजेरियन, दिसंबर में 287 सामान्य और 118 सिजेरियन प्रसव हुए थे। 2024 में जनवरी में 283 सामान्य और 116 सिजेरियन, फरवरी में 307 सामान्य और 113 सिजेरियन, मार्च में 305 सामान्य और 157 सिजेरियन, अप्रैल में 154 सामान्य और 41 सिजेरियन, मई में 200 सामान्य और 93 सिजेरियन, जून में 217 सामान्य और 110 सिजेरियन, जुलाई में 241 सामान्य और 176 सिजेरियन प्रसव हुए हैं।

ओपीडी में स्टाफ कर रहा मरीजों को जागरूक
सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि संस्थागत प्रसव को लेकर नई पहल की गई है, इसमें ओपीडी में तैनात स्टाफ को मरीजों को संस्थागत प्रसव कराने को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली : स्कूटी की टक्कर से कांवड़ खंडित, हाईवे जाम-धरने पर बैठे कांवड़िये

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार