बरेली : स्कूटी की टक्कर से कांवड़ खंडित, हाईवे जाम-धरने पर बैठे कांवड़िये

बरेली : स्कूटी की टक्कर से कांवड़ खंडित, हाईवे जाम-धरने पर बैठे कांवड़िये

बरेली अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पुलिस-प्रशासन के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए, जब कांवड़ लेकर जा रहे एक कांवड़िये से स्कूटी टच हो गई। कांवड़ से गंगाजल जमीन पर गिर गया। इससे कांवड़िये भड़क गए और बरेली-पीलीभीत हाईवे जाम करके धरने पर बैठ गए। बीच हाईवे पर कांवड़ियों के धरने से हाईवे पर वाहन ठिठकते गए। घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए। वे कांवड़ियों को समझाकर उनका आक्रोश कम कराने की कोशिशों में जुट गए। 

उधर, जिस स्कूटी चालक से कांवड़ टच हुई थी। घटना के बाद उनकी सांसें भी अटक गईं। काफी हंगामें और विरोध के बाद पुलिस-प्रशासन कांवड़ियों को उनकी इस एक शर्त पर समझाने में सफल रहा कि उन्हें दोबारा कछला घाट से जल लाकर दिया जाए। 

IMG-20240803-WA0022

घटनाक्रम शनिवार करीब पांच बजे के आसपास का है। बदायूं के कछला गंगा घाट से जल लेकर कांवड़ियों का जत्था बरेली पहुंचा। यहां सैटेलाइट बस अड्डे से होकर ये जत्थ बरेली-पीलीभीत हाईवे पर आगे बढ़ रहा था। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास एक एक स्कूटी कांवड़ से टच हो गई। गंगाजल जमीन पर गिरते ही कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और वे धरने पर बैठ गए। 

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस फोर्स पहले से अलर्ट था। फौरन पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुट गए। लेकिन कांवड़िये नहीं माने और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। काफी देर तक यहां अनिश्चितता और जाम का माहौल बना रहा। घटना से जाम में फंसे वाहन चालकों में डर और चिंताएं गहराने लगी।

IMG-20240803-WA0018

हालांकि पुलिस-प्रशासन के काफी समझाने के बाद कांवड़िये धरने खत्म करने को तैयार हुए। इस शर्त के साथ कि जिस व्यक्ति की स्कूटी से कांवड़ का जल गिरा है। वो कछला गंगा घाट से जल लेकर आएगा। इस तरह यहां से कुछ कांवड़िये कछला गंगा घाट से दोबारा जल लेने रवाना हुए। कांवड़ खंडित होने के लिए स्कूटी चालक ने भी माफी मांगी। इस तरह बरेली में ये गतिरोध खत्म हुआ और हाईवे से जाम खुल सका। कांवड़ियों के धरना खत्म करने से जाम में फंसे वाहन चालकों के साथ पुलिस-प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली। 

IMG-20240803-WA0014

दरअसल, कांवड़ के जत्थों से टच होकर जल गिरने पर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में विवाद की बड़ी घटटनाएं सामने आ चुकी हैं। जहां मारपीट और तोड़फोड़ तक हो गई थी। उन तस्वीरों को याद करते बरेली के लोग भी गंगाजल गिरने पर सिहर गए। हालांकि यहां धैर्य का परिचय देखने को मिला और विरोध के बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया। 

यूपी के बरेली में उस समय तनाव के हालात बन गए, जब कचला घाट से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों की एक कांवड़ में सड़क पर चल रही स्कूटी से कांवड़ टकरा गई और कांवड़ का जल सड़क पर ही गिर गया जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत बाईपास पर लम्बा जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गये सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया 

IMG-20240803-WA0020

कांवड़ियों की मांग की कचला घाट से दोवारा जल भरवाकर मंगवाया जाये तब जाम खोलेंगे पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को काफी देर तक समझाया और पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया की कचला घाट से दोवारा जल भरवा कर मंगवा दिया जायेगा जिसपर कांवड़ियों ने कहा की हमारे भी दो कांवड़ियें चार पहिया वाहन से साथ जायेंगे और जल लेकर आएंगे जो पुलिस प्रशासन मान गया और आश्वासन के बाद जाम को सुचारू कराया गया

ताजा समाचार

18 नवंबर का इतिहास: आज ही के दिन हरियाणा की ‘लाडो’ ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल