हल्द्वानी: दो लाख कर्ज लेकर 17 लाख भुगते, सूदखोर ने मकान भी हड़पा

हल्द्वानी: दो लाख कर्ज लेकर 17 लाख भुगते, सूदखोर ने मकान भी हड़पा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बहन की शादी में तोहफा देने के लिए पूर्व सैनिक की पत्नी ने पड़ोसी सूदखोर से दो लाख का कर्ज ले लिया। कर्ज चुकाते-चुकाते उसने 17 लाख रुपये चुका दिए, लेकिन कर्ज नहीं उतरा। जालसाज पड़ोसी ने पीड़िता का मकान भी हथिया लिया। जिसके बाद पीड़िता ने मुखानी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

रामड़ी आन सिंह फतेहपुर मुखानी निवासी हेमंत सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं। वह यहां पत्नी भावना बिष्ट के साथ रहते हैं। भावना ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, पड़ोसी हेमंत ब्याज पर रुपये देता है।

24 अप्रैल 2021 में भावना की बहन की शादी थी। बहन को जेवर देने के लिए उन्होंने पति को बिना बताए पड़ोसी से 10 प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपये ले लिए थे। मुंबई में कार्यरत पति हर माह जो भी घर खर्च भेजते, भावना उससे कर्ज चुकाती रही। थोड़े-थोड़े कर भावना ने 17 से 18 लाख रुपये हेमंत को दिए, लेकिन कर्ज चुकता नहीं हुआ।

हेमंत ने पति व बच्चों को जान से मरवाने की धमकी देकर मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर 18 लाख रुपये का लोन ले लिया और मकान की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करा ली। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL