हल्द्वानी: घर न जाने पर अड़ी महिला ने भाई को कोतवाली में चप्पल से पीटा

हल्द्वानी: घर न जाने पर अड़ी महिला ने भाई को कोतवाली में चप्पल से पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली में एक विवाहिता को लेने के लिए उसके परिजन पहुंचे। विवाहिता ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। उसने साफ कहा कि वह न तो पति के साथ रहेगी और न ही अपने परिवार वालों के साथ रहेगी। बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने कोतवाली में ही अपने भाई को चप्पल से पीट दिया। बाद पुलिस ने महिला को समझाया तब वह किसी तरह अपने परिजनों के साथ घर गई। 

शुक्रवार को गोरा पड़ाव निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और न ही अपने मायके वालों के साथ रहने का उसका मन है। इस दौरान महिला के मायके वाले भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस घर में किराए में रहती है वहां से जानकारी मिली है कि महिला की जान को खतरा है। इसलिए वे चाहते हैं कि महिला अपने बेटी के साथ अपने मायके में ही रहे।

महिला के भाई ने बताया कि वह बरेली के बहेड़ी स्थित एक गांव के रहने वाले हैं। वह बहन को घर ले जाना चाहते हैं। कोतवाली में महिला का भाई और पिता पुलिस के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करता रहा कि वह साथ में चले लेकिन वह नहीं मानी। बाद में महिला ने अपने भाई को बार-बार जिद करने पर चप्पल से पीट दिया। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। बाद में पुलिस ने महिला को काफी समझाया तो वह देर शाम करीब चार बजे अपने परिजनों के साथ चली गई।