Kanpur: नए पार्षदों को जनता के मुद्दे उठाना सिखाएगी ‘प्रजा’, एक्सपर्ट स्थानीय मुद्दों पर देंगे राय, अच्छा पार्षद बनाने में करेंगे मदद
कानपुर, अमृत विचार। गली, मोहल्लों के नए नवेले पार्षद जब पहली बार नगर निगम पहुंचते हैं तो उनको यह नहीं समझ आता कि क्षेत्र की समस्याओं को कैसे दूर कराया जाये। किस अधिकारी से मिलें व किस पटल पर अपनी बात रखें। कई पार्षदों को तो पत्र लिखने में भी हिचकिचाहट होती है।
नगर निगम लगातार जाते-जाते व वरिष्ठ पार्षदों के सहयोग से वह कामकाज सीख पाते हैं। इस दौरान वह अपने सीमित पांच साल के कार्यकाल के शुरुआती महीनों को जाया कर बैठते हैं। नये पार्षदों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिये 6 और 7 अगस्त को पार्षदों की कार्यशाला आयोजित होगी। एक्सपर्ट उन्हें ‘जनता के मुद्दों’ को उठाना भी सिखाएंगे।
मुंबई समेत विभिन्न शहरों में पार्षदों को पाठ पढ़ाने वाली मुंबई की ‘प्रजा संस्था’ ने अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के साथ एमओयू किया है। इसी के तहत संस्था अगल-अलग शहरों के पार्षदों व महापौरों के साथ कार्यशाला का आयोजन करा रही है। नगर निगम कानपुर के पार्षदों के लिये संस्था ने 6 और 7 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है।
संस्था की प्रोग्राम डायरेक्टर प्रियंका शर्मा ने अपनी टीम के साथ महापौर प्रमिला पांडेय से मुलाकात कर कार्यशाला के बिंदु रखे। जिसके बाद महापौर ने अपनी सहमति जताई। संस्था की पूजा ने बताया कि क्षमता निर्माण कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया जाएगा। पहले में शासन के तीन स्तर, 74वां संविधान संशोधन और इसकी स्थिति तथा भूमिकाओं के साथ ही पार्षदों के उत्तरदायित्व की जानकारी दी जायगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 और इसकी समझ से भी अवगत कराया जायेगा। वहीं दूसरे सत्र में नगरपालिका वित्त, बजट प्रक्रियाएं और भारतीय शहरों में सर्वोत्तम प्रथाएं, सरकार द्वारा शहरी योजनाएं और नगर निगम से जुड़े विभागों की जानकारी व कार्य की सीख दी जायेगी।
होटल प्रिस्टीन में आयोजित होगी कार्यशाला
संस्था की प्रोग्राम डायरेक्टर प्रियंका शर्मा ने बताया कि कानपुर के पार्षदों के लिये कार्यशाला का आयोजन जीटी रोड स्थित होटल द प्रिस्टीन में होगा। सुबह 10.30 बजे से 1 बजे के बीच में यह कार्यशाला होगी। जिसमें विभिन्न नगर निगम में कार्य कर चुके बड़े अधिकारी व संस्था के एक्सपर्ट शामिल होंगे। जो पार्षदों को जनता के मुद्दों को उठाने की सीख देंगे। कार्यशाला में महापौर प्रमिला पांडेय को भी बुलाया गया है।