रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में राहत एवं बचाव कार्य में आई तेजी, इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते हैं अपनों की जानकारी

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद बचाव एवं राहत कार्य में तेजी आई है हलांकि बार-बार मौसम खराब होने से थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है मगर हालातों पर काफी हद तक काबू कर लिया गया है।
वहीं अपनों की तलाश में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां का हाल भयभीत करने वाला है। कई यात्री घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। रेस्क्यू का आज दूसरा दिन है और आज दूसरे दिन अभी तक 480 को लोगों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है, जबकि 1500 यात्रियों का पैदल मार्ग से सुरक्षित लाया गया है। केदारनाथ में बादल फटने की खबर से परिजनों में एक अजीब से डर छाया है, लोग अपनों की सुरक्षा की दुआएं कर रहे हैं।
परिजनों की सुविधा के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सीएम धामी ने प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा एचएडीआर ( ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंट एंड डिजास्टर रिलीफ) ऑपरेशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया। भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर को गौचर में तैनात किया गया है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है। सीएम ने कहा कि जवानों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 5000 से अधिक लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।