गोमती नगर हुड़दंग पर सीएम योगी हुए सख्त, सदन में कहा- आरोपियों के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी

गोमती नगर हुड़दंग पर सीएम योगी हुए सख्त, सदन में कहा- आरोपियों के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में बुधवार को बारिश के दौरान हुई हुड़दंगई और महिला छेड़छाड़ करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने विधानमंडल सत्र के दौरान सदन में कहा कि गोमती नगर की घटना में हमने जवाबदेही तय की है। आरोपियों की लिस्ट आई है। जिसमें पवन यादव और दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज। ये सद्भावना वाले लोग है। इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी और उस बुलेट ट्रेन की तैयारी की जा रही है। 

सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्त्व रखता है। अगर कोई भी महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा। इस घटना को हमने गंभीरता से लिया और इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ-साथ  डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी और डीसीपी को हटाकर इनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है। हम सबका सम्मान करेंगे और सबको सुरक्षा देंगे। अगर जो भी व्यक्ति प्रदेश के अंदर अराजकता और अव्यवस्था पैदा करने प्रयास करेगा उसे उसका खुद भुग्तभोगी बनना पड़ेगा।

बता दें राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर भरा पानी उछालने और महिला को खींचकर गिराने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने के साथ-साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों को पद से हटा दिया गया है।