Kanpur: सपा के पूर्व विधायक Irfan सोलंकी की बढ़ती जा रही मुश्किलें...ED की टीम ने इरफान से जुड़े लोगों के यहां की छापेमारी

कानपुर में ईडी की टीम ने इरफान से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की

Kanpur: सपा के पूर्व विधायक Irfan सोलंकी की बढ़ती जा रही मुश्किलें...ED की टीम ने इरफान से जुड़े लोगों के यहां की छापेमारी

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ के वाजिदपुर इलाके में बुधवार को ईडी के साथ केडीए के अधिकारियों और राजस्व की टीम ने आराजी संख्या 48 में सर्वे किया। आरोप है की इस जमीन पर इरफान सोलंकी ने कब्जा कर लोगों को बसा दिया। बता दें कि, सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी विधायकी भी जा चुकी है। इसके बाद भी लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

लखनऊ से आई पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। टीम इरफान सोलंकी से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर रही है। 7700 वर्ग मीटर सरकारी जमीन बेचने के मामले में ईडी जांच कर रही है। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास ईडी की टीम ने डेरा डाला। 2022 में विमल नाम के युवक ने इरफान सोलंकी और उनके गैंग की शिकायत की थी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में बवाल...सीनियर ने जूनियर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, खाने को लेकर बताया जा रहा विवाद

 

ताजा समाचार