लखीमपुर खीरी: डबल डेकर बस से कुचलकर साइकिल सवार पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र में डबल डेकर बस ने साइकिल सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दंपती की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
धौरहरा कोतवाली के गांव सधार पुरवा निवासी सुरेंद्र अपनी पत्नी कुशुमा देवी को साइकिल पर बैठाकर जा रहा था। थाना ईसानगर क्षेत्र में गांव अदलीशपुर के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दंपति की साइकिल में टक्कर मार दी। इससे दोनों साइकिल समेत हाईवे पर गिर गए और उनकी बस से कुचलकर मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक बस मौके पर छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शवों की पहचान कराने के बाद परिवार वालों को सूचना दी। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किसान से रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल, एसडीएम ने तहसीलदार को सौंपी जांच