मेडिकल स्टोर संचालक ने वाट्सएप पर भेजा तीन तलाक का मैसेज, दहेज का मिलने पर पत्नी को छोड़ा
अमृत विचार, लखनऊ/ ठाकुरगंज । सआदतगंज कोतवाली अंतर्गत मेडिकल स्टोर संचालक ने दहेज में 15 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी को छोड़ दिया। फिर पत्नी के वाट्सएप पर तीन बार तलाक लिख कर मैसेज भेजा। विरोध करने पर पति ने पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी है। महिला ने यह आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद पर पुलिस ने महिला के पति समेत ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सआदतगंज कैम्पवेल रोड निवासी शीबा खातून का निकाह वर्ष 2010 में मलिहाबाद कोतवाल के कसमंडी कला निवासी सदफ मुनीर के साथ हुआ था। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि शौहर ने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए मायके वालों से 10 लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर शौहर ने उसका गर्भपात करने का प्रयास किया था। ऐतराज करने पर शौहर ने उसे मायके छोड़ दिया, जहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई।
महिला ने बताया कि मायके वालों ने किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर सदफ को दस लाख रुपये दिए। जिसके बाद वह शौहर के साथ ससुराल वापस चली गई। आरोप है कि अगस्त 2022 को सदफ कारोबार बढ़ाने के लिए फिर से 15 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। मांग पूरी न होने पर शौहर ने दो बेटों के साथ उसे घर से निकाल दिया। इसके कुछ दिन बाद आरोपित ने पत्नी के वाट्सएप नंबर पर तीन बार तलाक लिखकर मैसेज किया। इस पर महिला ने विरोध किया तब शौहर ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच में तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- जालसाजी का खेल : परिचित दंपती ने कारोबारी से हड़पे 1.20 करोड़ के गहने