कासगंज: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जागा पालिका प्रशासन, बेसमेंटों को चिन्हित कर तैयार की जाएगी रिपोर्ट

कासगंज: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जागा पालिका प्रशासन, बेसमेंटों को चिन्हित कर तैयार की जाएगी रिपोर्ट
दरई गेट स्थित बाजार में विशाल मेगा मार्ट के नीचे बने बेसमेंट में पार्किंग।

कासगंज, अमृत विचार। नई दिल्ली कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद नगर निगम पालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शासन प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्रों में सभी कॉप्लेक्सों, होटलों और बड़े स्कूलों के बेसमेंट की जांच-पड़ताल करने को कहा है।

यहां कई व्यावसायिक कॉप्लेक्सों और होटलों के बेसमेंट का खुल्लम खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं गोदाम तो कहीं बेसमेंट में जिम चलाई जा रही हैं, तो कहीं स्टोर रूम तक बना दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में पार्किंग की जगह बचती नहीं और गाड़ियां सड़क पर लगती हैं।

WhatsApp Image 2024-07-30 at 16.46.56_c875e1f0
गली झोरा भोरा स्थित बेसमेंट में बने वन बाइट रेस्टोंरेंट।

 

शहर में बेसमेंट के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो लगातार बेसमेंट बनाए जा रहे हैं। एक नहीं शहर में आधा दर्जन से अधिक बेसमेंट बन चुके हैं। जिनमें विशाल मेगा मार्ट और सत्यम ज्वैलर्स के नीचे बेसमेंट में जिम चल रही है। कई जगह बेसमेंट में रेस्टोरेंट और होटल चल रहे हैं। ऐसे एक नहीं कई जगह बेसमेंटों में बिना रोक टोक के कारोबार किया जा रहा है, लेकिन न तो इन्हें नगर पालिका प्रशासन का डर है और न ही इन्हें फायर बिग्रेड की टीम का।

हैरानी के बात यह है कि नगर पालिका प्रशासन ऐसी जगहों की समय-समय पर जांच-पड़ताल ही नहीं कराता है, ऐसे में कॉप्लेक्स और होटल संचालकों के हौसले बुलंद हैं। ऐसी जगहों पर सख्ती नहीं बरती जाती है। यही कारण है कि लोग लगातार बेसमेंट बनाते जा रहे हैं।

दिल्ली हादसे के बाद योगी सरकार ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को बेसमेंट में चल रहे कारोबारों को बंद करने की हिदायत दी है। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन बेसमेंटों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार करेगा और यह रिपोर्ट शासन प्रशासन को सौंपी जाएगी। 

दिल्ली की घटना से लिया सबक
देश की राजधानी नई दिल्ली के एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की जान चली गई। इस घटना ने देशभर के लोगों और जिमेदारों को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि यदि समय-समय पर जांच-पड़ताल होते रहती तो, ऐसी घटना होने से बचाया जा सकता था। 

जल्द ही शहर में बने बेसमेंटों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और यह रिपोर्ट तैयार कर शासन प्रशासन को भेजी जाएगी।अनाधिकृत रूप से बने बेसमेंटों को नोटिस दिया जाएगा। नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाएगी। -अमित कुमार, ईओ, कासगंज 

ताजा समाचार

लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल
बदायूंः आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज