बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- देश में मुसलमानों पर ज्यादती...लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री बढ़िया

बरेली: मौलाना तौकीर रजा बोले- देश में मुसलमानों पर ज्यादती...लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री बढ़िया

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मुसलमानों पर ज्यादती का आरोप लगाया है। एक बयान में मौलाना ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के लिए महीने भर के लिए रास्ते बंद कर पूरी व्यवस्था बदल दी जाती है लेकिन मुसलमानों की पांच मिनट की अजान और 10 मिनट की नमाज से तकलीफ हो जाती है। दिलचस्प यह है कि इसी बयान में तौकीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें राजधर्म का पालन करने वाला भी बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान में आईएमसी प्रमुख ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि कांवड़ यात्रियों को सुविधा दी जा रही है, दिक्कत यह है कि हमारे ऊपर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। हम कोई नई परंपरा नहीं डालते लेकिन दूसरे लोग खुलकर नई परंपरा को हवा देते हैं। हिंदू तुष्टीकरण के नाम पर धार्मिक कार्यों पर सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है, इसका विरोध तो खुद हिंदुओं को भी करना चाहिए। राम मंदिर का निर्माण भी चंदे का पैसा खुर्दबुर्द कर सरकारी पैसे से कराया गया।

इसी बयान में तौकीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। कहा है कि कुछ बातों को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री राज धर्म का पालन कर रहे हैं। हालांकि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वह हिंदुओं के ही नहीं, हर तबके के मुख्यमंत्री हैं। दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर तौकीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी, लेकिन वह देखना चाहते हैं कि कितने मुसलमान इसके बाद भी नेम प्लेट लगा रहे हैं। उन्हें अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं। प्रधानमंत्री को तो यह भी आदेश देना चाहिए कि खून के पाउच पर लिखा हो कि वह किस धर्म के व्यक्ति का खून है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों को पैसों का लालच, फिर सप्ताह में दो दिन टेस्ट...पास होने के बाद 'धर्म परिवर्तन' कराता था पादरी

ताजा समाचार

Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए