Unnao News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर ट्रांसगंगा सिटी पॉवर हाउस से जुड़े 21 गांव...अब मिल सकेगी भरपूर बिजली

अब गांवों को मिल सकेगी भरपूर बिजली

Unnao News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर ट्रांसगंगा सिटी पॉवर हाउस से जुड़े 21 गांव...अब मिल सकेगी भरपूर बिजली

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट अंतर्गत शंकरपुर व आसपास गांव में लो वोल्टेज की समस्या के अलावा अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान थे, जिस पर बीते दिनों किसानों और ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात पर गांवों की बिजली ट्रांसगंगा सिटी के पॉवर हाउस से जोड़ने की मांग की थी। जिस पर उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रांसगंगा सिटी सबस्टेशन से 21 गांवों की बिजली जोड़ दी गई।

25 जुलाई को किसानों का प्रतिनिधि मंडल लक्ष्मी शंकर अवस्थी, शिवनारायण मिश्रा, अशोक बाजपेयी, पुनीत अवस्थी, राम त्रिवेदी, अतुल अवस्थी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे। 

इस दौरान उन्होंने पत्र देते हुए बताया कि जमीन अधिग्रहण के दौरान वर्ष 2014 में किसानों और यूपीसीडा के बीच छह प्रतिशत विकसित भूखंड, पुर्नवास के तहत पचास हजार की रकम दिए जाने का करार हुआ था, लेकिन दस साल बीतने पर भी कई किसानों को यह लाभ नहीं मिल सका। 

किसानों ने ट्रांसगंगा सिटी से गांव की बिजली जोड़ने व एक अस्पताल बनाए जाने की मांग भी उप मुख्यमंत्री से की थी। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने बिजली समस्या को लेकर विभाग के महप्रबंधक को निर्देशित किया, जिसके बाद शंकरपुर, पिपरी, सन्नी, बनी, मुस्कापुर, गरेरे पुरवा समेत करीब 21 गांव की बिजली बैराज मार्ग स्थित ट्रांसगंगा सिटी परियोजना के विद्युत सबस्टेशन से जोड़ दी गई। जिससे अब इन गांवों को भरपूर बिजली मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- Unnao: सोहरामऊ में सरकारी परमिशन की आड़ में हो रहा अवैध खनन...डंपरों की धमाचौकड़ी से ग्रामीणों में दहशत, अफसर मौन

ताजा समाचार

Bareilly News | बरेली के जोगीनवादा में रास्ता रोकने से वापस लौटा जुलूस...। क्या बोले मुस्लिम?
Bareilly News | बरेली में दूसरे दिन भी जोगीनवादा में जुलूस-ए-मोहम्मदी रोका। भारी तनाव फोर्स डटी।
मुरादाबाद : श्री श्री रविशंकर ने कहा- अन्नदाता सुखी रहे, अगर किसान के आंसू बहे तो वह किसी काम का नहीं
PM मोदी ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती में पीएमएवाई लाभार्थियों से की बातचीत, लाभार्थी की पुत्रवधू ने खीर परोस कर दी जन्मदिन की बधाई
पीलीभीत: चिता से खोपड़ी उठा ले गया युवक, तंत्र विद्या से आखिर क्या करना चाहता था?
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष आज से शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेंगे...ये है तर्पण की विधि