Green Park Stadium: कानपुर में 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच, टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, ये है रेट...
मैच से 5 दिन पहले होगा काउंटरों से टिकट बिक्री पर फैसला
कानपुर, अमृत विचार। भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 17 सितंबर की शाम 5 बजे से मिलना शुरू हो जाएंगे। यूपीसीए ने सोमवार को टिकट दरों की सूची जारी कर दी। यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता व वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि टेस्ट मैच के लिए टिकट बिक्री मंगलवार शाम 5 बजे से बुक माई शो पर शुरू होगी। इस बार दर्शक प्रतिदिन के हिसाब से टिकट खरीद सकेंगे। एक दिन की सबसे सस्ती टिकट 200 रुपये की है। मैच से 5 दिन पहले काउंटर से भी टिकट बिक्री पर विचार चल रहा है।
काउंटर स्टेडियम और शहर में किन स्थानों पर खुलेंगे, इस पर फैसला एक-दो दिन में लिया जाएगा। डॉ. संजय कपूर ने बताया कि स्टूडेंट की टिकट महंगी नहीं की गई हैं। पांचों दिन की टिकट एक साथ लेने पर काफी डिस्काउंट मिलेगा। सी बालकनी की क्षमता अभी तय नहीं हो पाई है, इसलिए कुल टिकटों की संख्या व दर्शक क्षमता का फैसला एचबीटीयू की रिपोर्ट के बाद होगा। एचबीटीयू अपनी रिपोर्ट मंगलवार को देगी।
भारत-बांग्ला देश मैच टिकट दर
गैलरी प्रतिदिन का मूल्य 5 दिन का मूल्य
पवेलियन बालकनी 1500 6000
पवेलियन ग्राउंड 1500 6000
पवेलियन बालकनी-ए 2000 6000
बी जनरल 300 1000
बी गर्ल्स 200 700
सी बालकनी 500 2000
सी स्टाल 400 1600
डी चेयर्स 600 2400
फिजकली चेलेंज्ड इंक्लोजर 600 2400
ई पब्लिक 300 1000
वीआईपी 2000 8000