बहराइच में एसपी के सीयूजी मोबाइल पर सिपाही ने फोन कर कहे अपशब्द

बहराइच में एसपी के सीयूजी मोबाइल पर सिपाही ने फोन कर कहे अपशब्द

बहराइच, अमृत विचार। जिले में तैनात एक सिपाही ने पुलिस अधीक्षक के सरकारी नंबर पर रविवार को फोन किया। इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग किया। प्रतिसार निरीक्षक के पत्र पर सिपाही का मेडिकल करवाया गया है।

जिले के पुलिस लाइन में आरक्षी नीरज कुमार की तैनाती है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर रविवार को आरक्षी ने फोन किया। इसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की।

जिससे लग रहा है कि आरक्षी ने मादक पदार्थ का सेवन कर रखा है। प्रतिसार निरीक्षक के पत्र पर सीएमओ ने सिपाही का मेडिकल करवाया। वहीं आरक्षी नीरज कुमार को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भोला यादव पुलिस टीम के साथ लेकर आए। इसको लेकर पुलिस महकमे में तरह तरह की बात हो रही है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : स्कूल में दस्तावेज में धांधली के मामले में पूर्व विधायक राम कृपाल कोल को 7 साल की सजा