सस्ते हुए IPhone के रेट, 70 हजार वाले फोन के दाम के भी गिरे दाम
लखनऊ, अमृत विचारः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट-2024 में से स्मार्ट फोन्स से बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है। यह कस्टम ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत करने का एलान कर दिया था। इसके असर अब स्मार्ट फोन के रेट पर दिखने लगा है। बजट के एलान के बाद एप्पल ने अपने आई फोन की कीमतों को तीन से चार फीसदी कम कर दिया है। जिसका मतलब यह है कि अब आईफोन-14 और 15 सहित सभी मॉडल्स रेट में कटौती हुई है।
एप्पल आईफोन की कीमतों में हुई कटौती आईफोन प्रेमियों के लिए काफी खुशी की बात है। आईफोन की कीमतों में 300 से लेकर 5900 रुपए की कटौती हुई है। आइए जानते हैं की भारत में क्या है आईफोन की नई कीमतें।
iPhone 15 Price
भारत में आईफोन 15 के रेट में 300 रुपए की कटौती की गई है। अब आईफोन-15 का 128 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपए की बजाय अब 79,600 रुपए की कीमत में मिलेगा।
iPhone 15 Plus Price
आईफोन 15 प्लस की कीमत में भी 300 रुपये की कटौती हुई है। इसका 128 जीबी वेरिएंट 89,600 रुपये खर्च में ही मिल जाएगा। जहां पहले इसकी कीमत 89,900 रुपए थी।
iPhone 15 Pro
आईफोन 15 प्रो के रेट 5100 रुपए सस्ते हुए हैं। यानी की पहले जो मॉडल आपको 1,34,900 रुपए में मिलता था वो अब 1,29,800 रुपए की कीमत में ही मिल जाएगा।
iPhone 15 Pro Max
15 प्रो मैक्स आईफोन मॉडल 5900 रुपए सस्ता हुआ है। पहले जहां यह फोन 1,59,900 रुपए में मिलता था। वहीं अब यह 1,54,000 रुपए में ही मिल जाएगा।
iPhone 14
आईफोन 14 की कीमत में 300 रुपए की कटौती की गई है। इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट अब 69,600 रुपए में मिल जाएगा। जहां पहले इसकी कीमत 69,900 रुपए थी।
iPhone 13
आईफोन 13 के रेट में भी 300 रुपए की कटौती हुई है। पहले इस फोन का 128 जीबी वेरिएंट 59,900 रुपये में मिलता था। वहीं अब यह फोन को 59,600 रुपये में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेः दुबई की तर्ज पर चमकेगा लखनऊ, 250 किलोमीटर की परिधि में सिमट आएगी दुनिया