अगर योगी को सीएम पद से हटाया तो बीजेपी कार्यालय के सामने कर लूंगा आत्मदाह... Yogi समर्थक ने खून से लिखा PM मोदी और नड्डा को पत्र

अगर योगी को सीएम पद से हटाया तो बीजेपी कार्यालय के सामने कर लूंगा आत्मदाह... Yogi समर्थक ने खून से लिखा PM मोदी और नड्डा को पत्र

गोंडा, अमृत विचार। भाजपा की अंदरखाने की राजनीति में चल रही उठापटक और मुख्यमंत्री योगी को सीएम पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच योगी आदित्यनाथ के भक्त के रूप में प्रख्यात जिले के सोनू ठाकुर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से पत्र लिखा है। 

योगी भक्त ने साफ किया है कि अगर योगी को सीएम पद से हटाया जाता है तो वह वह प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। योगी भक्त सोनू ठाकुर ने प्रधानमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन सीएम योगी के रहते उन्हे मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए वह षडयंत्र के तहत उन्हे मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं। 

सोनू ठाकुर ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा हाथ है और प्रदेश को अभी योगी की सख्त जरूरत है। इसलिए उन्हे लंबे समय तक‌ प्रदेश का मुख्यमंत्री बने रहने दिया जाए। सोनू ठाकुर ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि वह भाजपा को बूथ स्तर के कार्यकर्ता है। अगर योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो वह प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 

पहले भी खून से पत्र लिख चुके हैं सोनू ठाकुर

योगी भक्त सोनू ठाकुर जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह इसके पहले भी अपने खून से योगी चालीसा लिखकर चर्चा में आए थे। वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर उन्होने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की थी।

 

ये भी पढ़ें -अयोध्या: आउटरीच कैंप में वायरल हेपिटाइटिस से बचाव के उपाय बताए

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों