भीमताल में हुआ अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का एक दिवसीय अधिवेशन

भीमताल में हुआ अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का एक दिवसीय अधिवेशन

भीमताल, अमृत विचार। यहां निसौला क्षेत्र में एक रिसोर्ट में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का एक दिवसीय अधिवेशन आयोजित हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रेस मीट कार्यक्रम के तहत अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के विश्व चेयरमेन डा. नीम सिंह प्रेमी ने बताया कि उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर किए जा रहे कार्य पर चिंतन करना है।

वहीं बताया कि उत्तराखंड बताया कि भारत सरकार का बजट पेश किया है। उत्तराखंड सरकार को इस बार लगभग पिछले बार से बारह प्रतिशत बढ़ाकर दिया है। वहीं बताया उनका संगठन का उद्देश्य एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है लोगों को ज्यादा से ज्यादा सशक्तिकरण की ओर ले जाना है। जिस तरह की राज्य की स्थिति है उसके आंकड़ों के मुताबिक एक करोड़ बीस लाख की आबादी है, उसमें 31 प्रतिशत युवा है। रोजगार की समस्या है। आज की आवश्यकता देश की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।

13 जिलों के लिए जो 17 हजार करोड़ बजट में मिले हैं। उसमें अगर हम एक-एक हजार करोड़ प्रत्येक जिले के लिए खर्च करें तो उनका संगठन मानता है कि हम 15 लाख युवाओं को रोजगार देने की स्थिति में हैं। हमारा कार्य सवाल खड़ा करना नहीं है वहीं बताया कि उनका कार्य निवारण करना है उनका संगठन एक पुल की भांति है हम वो कार्य करते हैं जिसमें समय समय पर युनाइटेड नेशन का हमें सहयोग मिलता है।

हम सरकार को सुझाव दे रहे हैं कि इस कार्य में हमारा सहयोग ले सकते हैं। हमारा पास रोजगार उपलब्ध कराने के लिए, विकास योजनाओं के लिए प्लानिंग है। हमारी संस्था ने पूरी दुनिया में 57 देश में कार्य किया है। पूरी टीम हमारे पास है। वहीं उत्तराखंड की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लिली माग्रेरेट भट्टाचार्जी ने बताया कि महिलाओं के अधिकार की जानकारी महिलाओं को होनी चाहिए आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताती है कि एक हजार पुरुष में 936 महिलाएं हैं। 

वहीं बताया कि उत्तराखंड के 13 जिलों मे महिलाओं की संख्या 49 लाख 62 हजार 574 है। महिलाओं की कक्षाओं को संचालित करने, उनको रोजगार से जोड़ने और उनके द्वारा रोजगार से प्राप्त धनराशि को उनके ही खातों में डालने, बीचौलियों की समाप्ती, भारत के बड़े उद्योग समूह उनको रोजगार उपलब्ध कराए। मन की बात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा जो संचालित होता है उसके लिए महिलाओं की कक्षाओं के संचालन के समय प्रसारित करने का सुझाव दिया बताया कि एसा करने से ना महिलाओं को लाभ मिलेगा। 

वह योजनाओं से जुड़ पाएंगी। सरकार को सुझाव दिया कि एक एप्लिकेशन बनाए जाए और महिलाओं को स्मार्ट फोन निशुल्क दे सकते हैं उससे भारत की विकास योजनाओं की जानकारी महिलाओं को मिल सकेगी। सोशल मीडिया ये जुड़ सकें। महिलाओं का हेल्पलाइन लाइन जारी करे। जिससे महिलाओं को लाभ मिल सके। इस दौरान विशेष अतिथि श्रीलंका से चनाका निदेशक अखिलेश पाल, सचिव बुद्धनगर बलजोर सिंह, सचिव आगरा किशन शर्मा, सचिव बाबा नीम करौली महराज ट्रस्ट दिल्ली मनोज कुमार पांडे समेत 24 प्रतिनिधि शामिल थे। 

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग को सम्मानित किया 
कार्यक्रम के दौरान विश्च चेयरमैन डा. नीम सिंह प्रेमी ने उत्तराखंड की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लिली माग्रेरेट भट्टाचार्जी को उनके द्वारा कोविड के दौरान किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। बताया कि कोविड के दौरान वे लोगों को स्वयं अस्पताल ले गईं। बाद में कोविड की दवा की कमी हो गई। जिसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों और बाद में केन्द्रीय मंत्री से बात कर वैक्सीन उपलब्ध कराई। बाद में दवाई की बर्बादी को रोकने के लिए भी उनके द्वारा कार्य किया गया। 

यह प्रेस मीट का उद्देश्य उन सभी बिंदुओं पर चिंतन करना है जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। विकास को लेकर सरकार को कैसे सहयोग कर सकते हैं तमाम बिंदुओं पर चिंतन होना है। 
- विश्व चेयरमेन डा. नीम सिंह प्रेमी

उत्तराखंड में चल रहे कार्यों पर चिंतन है। साथ ही साथ कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए गए हैं । जिस पर कार्य करने की आवश्यकता है। 
- लिली माग्रेरेट भट्टाचार्जी  प्रदेश अध्यक्ष, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, उत्तराखंड

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता