Amrit vichar ground report: कक्षा एक और दो के बच्चों को नहीं मिली किताबें, पुरानी Books से हो रही पढ़ाई  

Amrit vichar ground report: कक्षा एक और दो के बच्चों को नहीं मिली किताबें, पुरानी Books से हो रही पढ़ाई  

मनकापुर/ नवाबगंज/ बभनजोत/ गोंडा, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टी के बाद परिषदीय स्कूलों को खुले 27 दिन बीत चुके हैं लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिली है। शिक्षक पुरानी किताबों के सहारे बच्चों को पढ़ा रहे हैं।‌ अमृत विचार टीम ने जिले के कई स्कूलों में पहुंचकर किताब वितरण की स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि जिले के अधिकांश स्कूलों में कक्षा एक दो और तीन की किताबें नहीं पहुंची है। किताबों के अभाव में स्कूल आने वाले नौनिहाल पुरानी किताबों और ब्लैक बोर्ड के सहारे पढ़ाई करने को विवश हैं। इसके उलट अफसरों का कहना है कि किताबें आ चुकी हैं, जल्द ही स्कूलों तक पहुंच भी जायेंगी‌। 

सीन- 1
प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर ग्रांट
समय सुबह - 8.50 बजे 
मनकापुर: मनकापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर ग्रांट में कक्षा एक में 30 व दो में 31 बच्चों का नामांकन है, लेकिन इन बच्चों को अभी तक किताब नहीं मिल सकी है। बच्चे बिना किताबों के ही ककहरा सीख रहे हैं। शिक्षक पुरानी किताबों और ब्लैक बोर्ड के जरिए उन्हें अक्षर ज्ञान करा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय पेरिपोखर में भी यही स्थिति दिखाई दी। यहां भी कक्षा एक के 39 और दो के 36 बच्चों को किताब नहीं मिली है। यही हाल लगभग पूरे ब्लाक के स्कूलों का है। अध्यापकों ने बताया कि बीआरसी पर पुस्तकें आ गयी है, पर विद्यालय में अभी नहीं भेजी गयी हैं। खंड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक ने बताया कि जिले से परसों किताबें आयी हैं। सभी विद्यालयों में किताबें भेजी जा रही है। 

4 (22)

सीन- 2 
प्राथमिक विद्यालय लोलपुर
समय - सुबह 9.30 बजे 
नवाबगंज: नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय लोलपुर में कक्षा एक दो व तीन में कुल 66 बच्चों का नामांकन है लेकिन किसी बच्चे को नई किताब नहीं दी गयी है। सभी पुरानी किताबों से काम चला रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय लकड़मंडी में थी बच्चों को किताब नहीं मिली है। प्रधानाध्यापिका विमला द्विवेदी ने बताया कि कक्षा एक में 30 व कक्षा 2 में 26 बच्चे नामांकित हैं। प्राथमिक विद्यालय रेहली में भी यही स्थिति रही‌ । स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक यादव ने बताया कि कुल 84 बच्चों का नामांकन है। कक्षा एक व दो की किताब नहीं मिली है। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि कक्षा 3 की किताबें विद्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। कुछ किताबें शेष बचीं हुईं हैं। कक्षा 1 और 2 की किताबों को भी सोमवार तक स्कूलों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सीन - 3
प्राथमिक विद्यालय तरैनी खास
समय सुबह -10 बजे 
बभनजोत: बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय तरैनी खास में कक्षा एक व दो की किताबें नहीं पहुंची हैं। यहां भी बच्चे बिना किताबों के पढाई करते मिले। स्कूल में प्रधानाध्यापक सबा फातिमा के अलावा  सहायक अध्यापक श्रीचंद्र, कमरुद्दीन व कल्पना प्रजापति तथा शिक्षामित्र कैलाश देवी व संदीप कुमार की तैनाती है। स्कूल में कुल 123 बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षा एक व दो में क्रमश: 16 व 17 बच्चों का नामांकन है लेकिन इनके पास किताब नहीं है। स्कूल की प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा एक व दो की किताब नहीं आई है। किताबों की मांग की गयी है। यह एक स्कूल की नहीं बल्कि पूरे ब्लाक की स्थिति है। बताया जा रहा है कि जल्द ही किताब मिल जायेगी। ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र यादव से जब किताबों की स्थिति के बारे में जानकारी की गयी तो उन्होने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस विषय पर बीएसए से जानकारी मिलेगी। 

6 (24)

वर्जन-
कक्षा एक व दो की किताबें आ गयी हैं, उन्हे ब्लाक संसाधन केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को किताबों के वितरण का निर्देश दिया गया है। अगर किताबें स्कूलों तक नहीं पहुंची है तो इसकी जांच करायी जायेगी और संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। -अतुल तिवारी, बीएसए

ये भी पढ़ें -जीरो टॉलरेंस की नीति पर हरदोई SP-रिश्वतखोरी में एसआई और Absent हेड कांस्टेबिल Suspend